Skip to main content

गांव और समाज

गावों की चारित्रिक विशेषताओं में से एक इसकी स्वागत करने की प्रवृत्ति है। शहर की भांति यहां पूंजीगत चकाचौंध और हर दिन एक नए उम्मीद को साधने का संघर्ष नहीं। शहर की तुलना में गांव अत्यधिक शांत और मनोरम लगता है। गांव का परिवेश आपको संवारता है और शहर में लोग परिवेश को हर रोज़ नई शक्ल दे रहे हैं। कभी फ्लाईओवर निर्माण, कभी मेट्रो निर्माण, कभी शॉपिंग माल आदि। शहर रुकता नहीं, यह गतिशील है। संघर्षरत है। जबकि गावों में यह गुण गौण हैं।

ग्रामीण जीवन तमाम खुलेपन के बावजूद कई बंदिशों से बंधा रहता है। शहर में तंग गलियां, छोटे घर एवं सड़कों का ट्रैफिक भी आपको इतना नहीं बांधता जितना गावों का पिछड़ापन बांधता है। धार्मिक संलङता अवश्य ही ग्रामीण जीवन की एक सच्चाई है परन्तु यह कतई पिछड़ेपन को तो इंगित नहीं करती।

मगर धार्मिक आधार पर रचे हुए आडंबर एवं कुरीतियां ज़रूर ग्रामीण समाज के पिछड़ेपन को परिलक्षित करते हैं। गावों के वातावरण एवं प्राकृत सौंदर्य की भांति यह कुरीतियां कतई मनभावन नहीं लगती। हालांकि अब कई घृणास्पद कुरीतियों का अंत हो चुका है, जातिगत विषमताएं भी पिछली सदी जितनी प्रखर नहीं दिखाई पड़ती। जो दुर्भावना, जातिगत आधार पर लोगों के रगों में विद्यमान थी। अब वो कहीं कुछ प्रतिशत लोगों के मानसिक खिड़कियों के झरोखों में दिखाई पड़ती है।

जातिगत आधार पर अब अत्याचार उतना क्रूर भले ही ना हो। लेकिन इस आधार पर कटुता आज भी प्रासंगिक है। तथाकथित पिछड़ी जातियों के कुछ भाग के शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान से भी गावों का परिदृश्य बदला है। पहले निम्न जातियों के लोगों की चेतना जिन कुप्रथाओं और अत्याचारों के अधीन समर्पित थी आज वह पहले के मुकाबले उन्मुक्त है। दलित वर्ग के पढ़े - लिखे लोगों की स्वच्छंदता और अन्य वर्गों की पुरातन उद्दंडता गावों में कुछ अजीब सी स्थिति बनाते हैं।

गावों के वर्णन में वर्ण व्यवस्था अनिवार्य रूप से सम्मिलित होनी चाहिए। जाति व्यवस्था शहरों में भी उपस्थित है भले ही इसका प्रभाव इन जगहों में महत्त्वपूर्ण न हो। फ्लाइट में यात्रा करते समय आपके सामान दो तरह से विभाजित होते हैं - हैंड लगेज और केबिन बैगेज। यह समझ लीजिए, गावों में आपकी जातिगत पहचान आपके हैण्ड लगेज के समान आपके साथ रहती है और शहर में यह केबिन बैगेज से अधिक कुछ भी नहीं।

गावों के निर्मल वातावरण को कुप्रथाएं दूषित करती हैं। आप अपने जीवन में चाहे अनचाहे अनेक धार्मिक प्रथाओं को छूते हैं या यह कह लीजिए कि जीवन के अनेक पड़ावों पर यह प्रथाएं आपको स्पर्श करती हैं। जैसे विवाह, श्राद्ध, गृह प्रवेश, मुंडन इत्यादि। प्रथाएं बुरी नहीं होती। लेकिन ऐसी कौनसी स्थितियां है जो एक प्रथा को कुप्रथा बनाती हैं?

जीवन के कई चरणों में यह प्रथाएं आपको दिशा और दशा प्रदान करती है। परन्तु जब आप प्रथाओं की दिशा और दशा तय करने लगते हैं। जीवन में प्रथा से प्रथक प्रथा में जीवन लगा देते हैं तब यह विषैली होने लगती है। और यह कुप्रथा हो जाती है।

यह विषय तब महत्त्वपूर्ण हो जाता है जब इन रस्मों रिवाजों और अंधविश्वासों की हवा, भारत के गावों में डर, बेचैनी, भूत प्रेत के ढोंग और असुरक्षा के भाव की आग में ईंधन का काम करती है। ऐसे में देश के शीर्ष पर काबिज़ शासक की ज़िम्मेदारी है कि जैसे अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन के आंकड़े पर टांगना है वैसे ही सामाजिक व्यवस्था को भी उत्थान की जरूरत है।

अभिषेक मिश्रा

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Modi & Interviews: A Beautiful Love Story

Narendra Modi as the Prime Minister of India has not faced a single press-conference yet. It hardly makes an impact on his screen-time of media coverage. There's not a single day passed by in last five years when the shows were running out of Modi. India has always been an important country and still it is respected as one. But Prime Ministers weren't always this important. It's not India who got all the glory and significance in these five years but it's the Prime Minister's chair which has suddenly got the enormous importance in these five years. Glory of PM is now greater than that of India. Modi gets credit for every single achievement of India but he does not face any kind of criticism for the failures. Projection of Modi as Mr. Perfect is being done by none other than the fourth pillar of democracy: The Media. Fourth Pillar of the democracy is now extravagantly busy in building the image of PM. After being served by journalists our honorable PM has given...

Intolerant India

PM Narendra Modi believes that India has recorded an enormous change during his tenure. Nothing was so good and convenient before 2014. India was not as important country as it became after 2014. He firmly believes that India has got recognizance after the commencement of the Modi-led BJP government. Previous governments of India has not done anything worth boasting about. Whereas Mr. Modi's every single policy is historical. From Pt. Nehru to Dr. Singh (that includes Mr. Vajpayee too) there's not a single Prime Minister who had contributed even a half of what Mr. Modi has done.  Everything was going so well and good under the huge shadow of Mr. Modi meanwhile a debate over the topic of INTOLERANCE has risen. Artists of different modes protested against the prevalent communal disturbances in the nation by returning their awards. Aamir Khan entered the debate by expressing himself about the prevailing scenario and made the topic fiery which was certainly unintentional by his...

Killing the Constitution

The largest democracy in the world is being governed by a political party which has been playing detrimentally and weakening India's soundness as a democratic state. During the formation of India's constitution (which is also considered as the longest written constitution in the world) assembly witnessed number of debates on number of issues. After undergoing the struggle for months the Indian constitution came into frame. Concept of democracy was one of the fewest concepts which remained untouched for argumentation as there was mutual agreement among all the members of the assembly for accepting it for India. Democratic republic, Sovereign, Secular & Socialist these are the terms mentioned in the preamble of the Indian constitution. Preamble of the constitution identifies the nature of the state. Our honorable Prime Minister regards the constitution as a "Holy Book". Generally, we use the phrase "Holy Book" to express our emotional beliefs towa...